
जिले में सक्रिय हुए हथियो पर नियंत्रण हेतु वन विभाग का अमला पहुंचा
अनूपपुर जिले में भी हाथियों की है चर्चा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 अप्रैल 2020, विगत दिनों से जिले में अचानक सक्रिय हुए एक हाथी के झुंड की चर्चा है, करंजिया विकासखंड के रूसा, झनकी आदि इलाकों में हाथियों के झुंड सक्रिय होने की चर्चा व्याप्त है। जंगल में घूमते देखे जा रहे इन हाथियों के द्वारा खेतों में खड़ी फसल भी बर्बाद किया जाना बताया जा रहा है। लोगो का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ के जंगलों से ये हाथी घुस कर प्रदेश की सीमा में आ गए है।
कल बजाग के झनकी दादर में बारह हाथियों का एक खुद देखा गया , जिसकी सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला गांव पहुंच कर इन हाथियों की निगरानी में जुट गया। अभी ये हाथी खेतों की फसल अधिक प्रभावित नहीं कर रहे किन्तु आगे इस संभावना से नकारा नहीं जा सकता।
डिप्टी रेंजर आशीष कुमार मरावी ने बताया कि आस पास के ग्राम पांडपुर, झनकी, मनकी,अगई, के ग्रामीणों को सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क कर दिया गया है, रात में घर से नहीं निकलने और खेत खलिहान पर न सोने की भी सलाह किसानों को दी गई है।
आज वन विभाग का अमला हाथियों पर नियंत्रण की रणनीति बनाने पहुंचा जंगल
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग का अमला आज इन हाथियों पर नियंत्रण बनाने की रणनीति बनाने और इन्हे यहां से दूर खदेड़ने की रणनीति बनाने इन गावो में पहुंचा और हाथियों की निगरानी में लगे दल से चर्चा की, बताया जाता है करंजिया, बजाग और डिंडोरी का अमला एवम् विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया। गौरतलब है जिले के जंगलों में हाथी नहीं है और इस हाथी के झुंड के आने से ग्रामीण जो जंगल से आस पास ही गांवों में रहते है तथा खेती भी करते है उन्हें अपनी अपने परिवार के लिए भी इन हाथियों से खतरा है वहीं फसल चौपट होने का भी डर सता रहा है। आज पाटन, सुनपुरी में हाथियों के इस झुंड के होने की जानकारी मिल रही है, जिसपर वन विभाग का अमला निगरानी बनाए हुए है।
और भी झुंड होने की संभावना है
अभी तक हाथियों के एक झुड़ होने की चर्चा ग्रामवासियों से मिल रही है जिसमें 12 के करीब हाथी शामिल बताए जाते है वहीं और भी हाथियों के आने की संभावना दिखाई देती है आज अनूपपुर जिले से मिल रही खबर के अनुसार पुष्पराजगढ के ग्राम पुरगा में जंगली हाथीयो के द्वारा खेत में काम कर रहे तीन लोगों पर हमला किए जाने की खबर मिली रही है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि डिंडोरी जिले में सक्रिय हाथियों के अलावा आस पास के क्षेत्रों में और भी हाथी हो सकते है या आ सकते है।