“लॉक डॉउन” की बज रही बैंड,बचाव के उपायों पर नहीं गंभीर है लोग

Listen to this article

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 अप्रैल 2020 जिले में लॉक डॉउन के दौरान बाजार और सड़कों पर उमड़ती भीड़ बिल्कुल तमाशा सा मचा है, सबको सब्जी, फल, और किराना और दवाई की दुकान पर रोज जाना है। सड़को पर टहलने और घूमने वालो की कोई कमी नहीं है।

सुबह दो घंटे की छूट में बाजार में घूमते लोगो की भीड़ हो चाहे दोपहर 12 से 3 बजे शहर की सड़कों पर उमड़ते लोग और छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही हो उन्हें देख कर बस यही नजर आता है जैसे सबने मिल के ठाना है “लॉक डॉउन” की बैंड बजाना है।

हर वार्ड में सब्जी और किराना दुकानें

प्रशासन ने भीड़ को रोकने हर वार्ड में सब्जी की दुकानें खुलवा दी और किराने और खाद्य सामग्री के लिए

दुकानदार तय कर उनके नम्बर जारी किए थे ताकि दुकानें न खुले और ये दुकानवाले होम डिलेवरी करेगे, लेकिन ये व्यवस्था शुरू ही नहीं हुई और रोज लगभग सभी किराना कि दुकानें खोली जा रही है जिनपर तमाम प्रयासों के बाद भी सोसल डिस टनिसिग सिर्फ दिखावा बना हुआ है।

दो दिन पहले जिला पुलिस और प्रशासन ने निजी वाहनों को जप्त कर वाहनों को रोकने के प्रयास किए थे किन्तु उसके अगले ही दिन सड़कों प्र उसी रफ्तार से वाहन दौड़ते दिखाई दिए।

 

मोदी जी के आवाहन पर खूब जलेगे दिए

कल प्रधानमंत्री ने रात नौ बजे लोगो से दिया या मोबाइल से अपने घर की बालकनी या फिर दरवाजे से फ़्लैश लाइट

जलाने का आवाहन किया है, और पूरे देश में इसको लेकर लोग उत्साहित है, और कल वे सारे लोग भी दिए जलायेगे जो सरकार, मोदी जी, और प्रशासन के निर्देशों की अपेक्षा करते हुए सड़कों पर रोज तमाशा करते घूम रहे है, कोरोना के संक्रमण को रोकने कतई संजीदा नहीं है।

डिंडोरी में राशन की सरकारी दुकानों पर ऐसे भीड़ उमड़ती है जैसे न पहले कभी इन दुकानों पर राशन मिला है और न आगे कभी मिलेगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000