
लॉक डॉउन के दौरान पुलिस को स्वलपाहर की व्यवस्था करता मरावी परिवार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 6, 2020 नगर में लॉक डॉउन और कर्फ्यू के दौरान मुस्तैद पुलिस बल बीरान पड़ी सड़कों और बंद बाज़ार में लगातार ड्यूटी कर रहा है, उन्हें इस दौरान चाय, जलपान की व्यवस्थाएं लोगो द्वारा कराई जा रही है।
कंपनी चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों को पवन मरावी, शिक्षक के परिवार द्वारा जलपान का इंतजाम इंतजाम किया जा रहा है, मरावी का पूरा परिवार इन जवानों के लिए अपने घर नाश्ता तैयार कर इन्हे पहुंचता है ताकि आमजन कि सेवा में लगे इन लोगो को कोई परेशानी न हो। ड्यूटी पर। तैनात जवान मरावी परिवार के इस कार्य की सराहना करते है।