
ग्यारह दिनों से पैदल चल रहे मजदूर पहुंचे डिंडोरी, समाजसेवियों ने भोजन करवाया
उदयपुर राजस्थान से बिलासपुर की पैदल यात्रा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 6,2020, आज दोपहर लगभग दो बजे जबलपुर से एक सब्जी ले कर आ रहे वाहन से सात मजदूर डिंडोरी पहुंचे, ये सात मजदूर जिनमें चार लड़के और तीन लड़कियां भी शामिल थी, ये सभी बिलासपुर, छत्तीसगड़ के रहने वाले है और राजस्थान के उदयपुर मजदूरी करने गए थे किन्तु कोरोना के चलते लॉक डॉ उन के बाद हुए बाजार और कारोबार के बाद इन्हें अपने घर लौटना पड़ा पर ट्रेन और बसे बंद होने के कारण ये उदयपुर से पैदल ही चल पड़े। इन्होने बताया कि वे पिछले ग्यारह दिनों से पैदल ही चल रहे है और कभी कहीं कोई साधन मिल जाता है तो उसका सहारा लेकर ये आज डिंडोरी पहुंचे।
भारत माता चौक पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आगे के लिए प्रशासन से चर्चा कर इनके लिए वाहन की व्यवस्था की गई। जानकारी मिलने पर भारत माता चौक के निवासी गुल्लू मुज्जू बंधु ने उनके भोजन की व्यवस्था की और उनको बैठा कर भोजन करवाया। भोजन करवाकर प्रशासन की मदद से इनको बिलासपुर वहां से रवाना किया गया।