
नगर के विभिन्न वार्डो में होंगे चार करोड़ के निर्माण कार्य
नगर परिषद ने किया कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 फरवरी 2022, (प्रकाश मिश्रा) नगर परिषद डिंडोरी के द्वारा नगर के सभी वार्डों में लगभग 4 करोड़ रुपयों की लागत से निर्माण कार्य कराए जाने का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम मधु किशोर कॉलोनी सब्जी मंडी के पास संपन्न हुआ।
नगर परिषद के अध्यक्ष पंकज तेकाम तथा परिषद के वार्डों के पार्षद गण एवं नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में मंगलवार को भूमि पूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम वार्ड नंबर 12 के मृदुकिशोर कॉलोनी सब्जी मंडी में रखा गया था ।कार्यक्रम में वार्डों में कराए जाने वाले निर्माण कार्य एवं अन्य निर्माण कार्यों जिनमें तालाब सौंदर्यीकरण, डिवाइडर निर्माण, आरसीसी सड़क निर्माण, विद्युतीकरण तथा रंगमंच का निर्माण कराए जाने हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। नगर परिषद के अध्यक्ष पंकज तेकाम ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम नगरवासियों को समर्पित है। इन कार्यों के माध्यम से समस्त नगर की जनता को सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के सभी वार्डों में समानता के साथ निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही नगर परिषद के द्वारा नगर के अंदर पूर्व में कराए गए सभी छोटे-बड़े निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी आज इस कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।