
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर नहीं हो रहा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन
जनपथ टुडे, डिंडोरी,अप्रैल 10,2020, कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिले भर में लागू लॉक डॉउन लगाए जाने की मूल वजह है “सोशल डिस्टेंसिंग” को बनाए रखना और लोगों को भीड़ लगाने से रोकना, ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैल सके।
शासन प्रशासन के निर्देशों का खुला उल्लंघन हो रहा है जिलेभर में मुख्यतः शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर, इन दिनों राशन बांटने के चलते भारी भीड़ लग रही है और इन दुकानों पर सोशल डिस्टइंग का कहीं कोई पालन होता नहीं दिखता है। विगत दिनों हमारे द्वारा जिला मुख्यालय की राशन दुकान पर इसी तरह की गड़बड़ियों का समाचार प्रसारित किया गया था।
आज सुबह से ही शाहपुर स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान पर सैकड़ों आदमी की भीड़ लगी हुई है और वहां पर न तो पुलिस को इसकी फिक्र है और न ही उचित मूल्य दुकान संचालक को। दुकान से सट कर पुलिस थाना शाहपुर स्थापित है, जिलेभर में शासकीय निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का इस तरह हो रहा है खिलवाड़ जो जिलेभर की जनता के लिए संकट पैदा कर सकता है किंतु जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है।
देश और प्रदेश में लागू लॉक डॉउन की स्थितियों पर नियंत्रण के लिए जरूरी है प्रशासन को सोसल डिस्टनसिंग के लिए कठोर कार्यवाही करना चाहिए जिससे की सार्वजनिक स्थलों पर स्थितियां नियंत्रण में रह सके।