जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स से प्रताड़ित नर्सिंग स्टाप

Listen to this article

शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं

अधिकारियों पर सरंक्षण का आरोप

डिंडोरी, जनपद टुडे, अप्रैल, 15, 2020, जिला चिकित्सालय में इन दिनों कोरोना से निपटने के प्रयासों की तैयारी बड़े स्तर पर चल रही है 24 घंटे अलर्ट पर है जिला चिकित्सालय। किंतु अंदर खाने से असंतोष के स्वर भी उभर रहे हैं और नर्सिंग स्टाफ व सफाई कर्मी स्टाप नर्स द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कह रहे हैं। बताया जाता है कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्टाफ नर्स, स्टाफ के साथ अभद्रता करती है, अपशब्द कहती है, उपस्थित स्टाप की अनुस्थिती लगा देना जैसे कृत्य करती रहती है । जिसकी नर्सिंग स्टाप,सफाई कर्मी कई बार अधिकारियों, सिविल सर्जन, डीपीएम से सी भी इस कायाकल्प असिसमेंट के पद पर पदस्थ स्टाफ नर्स की शिकायत लिखित में कर चुके हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार एकजुट होकर बड़ी संख्या में यहां पदस्थ नर्सिंग स्टाफ इसकी हरकतों की शिकायत सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, मानवाधिकार आयोग तक कर चुके हैं किंतु उक्त स्टाफ नर्स के विरुद्ध अब तक ना तो कोई कार्यवाही हुई है न ही इनकी कार्यप्रणाली में सुधार आया है। इसकी जाहिर सी वजह है विभाग के उच्च अधिकारियों का संरक्षण दिया जाना। पूरा स्टाफ प्रताड़ित हो और हर स्तर पर शिकायत की गई हो तब भी कार्यवाही ना होने का सवाल ही नहीं उठता।

 

अति गंभीर आरोप -कार्यवाही जरूरी

विगत 29 साथ 2019 को सिविल सर्जन व मुख्य अस्पताल अधीक्षक को एक लिखित शिकायत जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्टाफ ने की थी जिसमें अत्यंत गंभीर आरोप उक्त स्टाप नर्स पर लगाया गया था यह प्रसव का वीडियो बनाने का नर्सों को निर्देश देती है और उसका कहना है कि यह है आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का है, इसके अलावा मॉनिटरिंग के तौर पर नर्सिंग स्टाफ के उठने बैठने खाने-पीने तक का वीडियो स्टाफ नर्स द्वारा बनाया जाता है।जिससे नर्स बेहद प्रताड़ित है। अत्यंत गंभीर सवाल खड़े होते हैं प्रसव के दौरान वीडियोग्राफी किया जाना फिर भी गंभीर शिकायत को ध्यान में नहीं लिया जाना साफ तौर पर जिला चिकित्सा अधिकारी की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े करता है।

 

उक्त स्टाप नर्स की शिकायत कल भी प्राप्त हुई है

सिविल सर्जन डॉक्टर बीपी कोले से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि उक्त नर्स की शिकायत कल भी प्राप्त हुई है अवकाश के चलते अभी जांच नहीं हो सकी है अति शीघ्र जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उक्त स्टाप नर्श मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन पर कार्यरत है। उसकी पहले भी शिकायते प्राप्त हुई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000