
“लॉक डॉउन” जबलपुर की ड्रोन से ली गई तस्वीरे
तीन पत्ती, ओमती और ग्वारीघाट
जनपथ टुडे, जबलपुर, अप्रैल 17,2020, गुरुवार लॉक डॉ उन जबलपुर में प्रशासन द्वारा शहर की स्थिति का जायजा लेने ड्रोन के माध्यम से निगरानी की दृष्टि से कुछ महत्वपूर्ण स्थानों की तस्वीर जनसंपर्क विभाग द्वारा सार्वजानिक की गई।
तीन पत्ती चौराहा जो की पुराने बस स्टैंड के नजदीक है, ओमती चौराहा और ग्वारीघाट जैसे महत्वपूर्ण स्थलों की तस्वीर ली गई।
तीन पत्ती चौराहा
ओमती चौक
ग्वारीघाट