ओजस यूथ क्लब के छात्र शैक्षणिक भ्रमण

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 मार्च 2021, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुतलवाह, ओजस यूथ क्लब द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया। जिसके तहत छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद साहित्य सांस्कृतिक अन्य गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया गया भ्रमण के दौरान शाला प्राचार्य डॉ डी के श्रीवास्तव ओजस यूथ क्लब प्रभारी सुश्री जीवनलता कुड़ोजा, कमलेश साहू कमलेश गोलियां परवेज खान नरबद प्रसाद झारिया दीपिका साहू, सुरभि शिवहरे, कंधी मरावी समस्त स्टाफ की सहभागिता यूथ क्लब के अंतर्गत शासकीय निर्देशों का पालन करते हुए सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
.

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000