
जबलपुर कलेक्टर ने सराफा कंटेनमेंट एरिया का किया भ्रमण
जनपथ टुडे,जबलपुर, 18 अप्रैल, 2020, कलेक्टर भरत यादव ने आज शनिवार की सुबह सराफा कंटेन्मेंट एरिया का भ्रमण किया । यादव ने इस मौके पर घर-घर किये जा रहे स्वास्थ्य सर्वे की जानकारी ली और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आज ही इसे पूरा कराने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने कंटेन्मेंट क्षेत्र के कोर और बफर एरिया के रहवासियों को नगर निगम द्वारा दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति हेतु की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली ।