
कोरोना फाइटर टी आई देवेंद्र चंद्रवंशी शहीद (रिपोर्ट)
कोरोना फाइटर टी आई देवेंद्र चंद्रवंशी को कर्मवीर सम्मान, पत्नी को पुलिस विभाग में नौकरी, 50लाख रुपए की सहायता के साथ विशेष पेंशन के तहत उनकी सेवा अवधि तक वेतन कि राशि परिवार को मिलेगी, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
जनपथ टुडे, अप्रैल 19, 2020
इंदौर, शनिवार को प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत न होने से जहां प्रशासन राहत महसूस कर रहा था वहीं देर रात 3:30 बजे इंदौर के अरविंदो अस्पताल में मध्य प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना से पीड़ित होने के कारण मौत हो गई, वह ऑन ड्यूटी इनफेक्टेड हुए थे। टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी शाजापुर के रहने वाले थे एवं जूनी थाने में पदस्थ थे। वह मध्य प्रदेश के कई पुलिस थाना में पदस्थ रहे। सभी इलाकों में उनके प्रशंसक मौजूद हैं। होशंगाबाद जिले के पिपरिया थाने में पदस्थापना के दौरान उन्होंने आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। उनके साथ तैनात रहा एएसआई भी संक्रमित है। इंदौर में अब तक कोरोना के 890 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जबकि 49 लोगों की मौत हुई है।
चंद्रवंशी 15 दिन से वेंटिलेटर पर थे
सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि जांबाज टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी अब हमारे बीच नहीं रहे। सुबह जैसे ही पुलिसकर्मियों की नींद खुली और ये दुःखद सूचना मिली तो सबका मन बैठ गया। टीआई का अरविंदो अस्पताल में कई दिनों से इलाज चल रहा था। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के साथ ही उन्हें निमोनिया का संक्रमण बहुत ज्यादा हो गया था। हालत गंभीर होने पर वे 15 दिन से वेंटिलेटर पर थे।
टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी शाजापुर जिले के थे
2007 में एसआई बने चंद्रवंशी शाजापुर जिले के रहने वाले थे। उनकी मौत से पुलिस महकमे में शोक है। वह मध्य प्रदेश के कई पुलिस थानों में पदस्थ रहे। होशंगाबाद जिले के पिपरिया थाने में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। इस सफलता की बात टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी को होशंगाबाद के सबसे बड़े सामाजिक सम्मान ‘माधव ज्योति अलंकरण’ से सम्मानित किया गया था।