
डिंडोरी / कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर बढ़ी सरगर्मी और सड़के हुई वीरान
driveजनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 20, 2020, कल शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लॉक डॉउन में कुछ रियायतें दिए जाने और जिन जिलों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है, उन क्षेत्रों में कुछ गतिविधियां शुरू किए जाने की संभावना जाहिर की गई थी वहीं बाजार में दुकानों के खुल जाने की चर्चाएं थी हालांकि इस पूरे संदर्भ में साफ तौर पर कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई थी, किन्तु लंबे समय से बंद बाज़ार के बाद व्यापारी मुख्यमंत्री के संदेश के बाद उत्साहित थे, आज सुबह से ही मुख्यमंत्री के संदेश में दिखे संकेत के चलते अधिकतर व्यापारी अपनी दुकानों की चाबी लेकर ही घर से निकले थे किन्तु कोई साफ निर्देश जारी न होने से पशोपेश की स्थिति बनी हुई थी वहीं कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलना शुरू ही किया था कि प्रशासन ने पांच, छह दुकानों को सील कर व्यापारियों को थाने पहुंचा दिया, एस डी एम के निर्देश पर इन दुकानों को नगर पंचायत के अमले द्वारा सील किया गया था और शाम तक इस पर प्रशासन का निर्णय क्या है पता नहीं चल सका है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने मध्यस्थता कर साफ़ निर्देश न होने से गड़बड़ी हो जाने के कारण कठोर कार्यवाही न कर व्यापारियों को मोहलत दिए जाने की बात प्रशासन ने मान ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन द्वारा बुलाई गई बैठक में ये बात भी हुई थी दुकान और बाजार अभी नहीं खोले जाना है, किन्तु कुछ गलफहमी के चलते कुछ दुकानदार दुकान खोलने लगे थे जो प्रशासन की कार्यवाही के बाद बंद हो गई।
सोशल मीडिया पर बढ़ी सरगर्मी और सड़के हुई वीरान
इसी बीच लगभग 12 बजे जिले में एक कोरोना संक्रमित पाए जाने की चर्चाएं सोसल मीडिया पर आने लगी और धीरे धीरे ये चर्चा पूरे जिले में फैलने लगी इस बीच एडिशनल एस पी द्वारा पत्रकारों के सवाल पर इसकी पुष्टि किए जाने के बाद ये खबर सार्वजनिक हो गई और सड़को पर से लोग गायब होते हुए दिखाई दिए वहीं पुलिस की मुस्तैदी भी और अधिक बढ़ने से सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा दिखा किन्तु सोसल मीडिया पर इस मसले को ले कर कई तरह की चर्चाएं, अटकलें, अनुमान के साथ ही साथ कुछ अधिक सक्रियता के साथ लोग आरोप प्रत्यारोप और विवाद करते भी दिखे जिसके चलते कई ग्रुप के एडमिन द्वारा अपने ग्रुप में अनर्गल बातों को रोकने के लिए ग्रुप ब्लॉक कर दिए गए।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसकी पुष्टि अवश्य हो गई है और बताया जा रहा है कोरबा से करंजिया आए एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है और प्रशासन करंजिया में पूरी तरह से सख्त कार्यवाही कर लोगों पर रोक लगाने का पुख्ता प्रबंध करने के साथ ही छत्तीसगढ़ की सीमा कड़ाई से सील किए जाने की भी व्यवस्थाएं कर रहा है। इस दिशा में करंजिया को बफर जोन घोषित करने और निर्देशों के अनुसार कार्यवाही संबंधित आदेश भी जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जाने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है।
प्रदेश स्तर से शाम 3 बजे जारी किए गए कोरोना संबंधी बुलेटिन में डिंडोरी में किसी भी व्यक्ति के कोरोना पाजेटिव होने की जानकारी नहीं है।