करंजिया को कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया गया

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडौरी 20, 2020, जिले के कंरजिया विकासखंड के एक 14 वर्षीय बालक को kobid- 19, कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा करंजिया ग्राम को कैंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है।

देर शाम के बाद करंजिया की तस्वीर, 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डिंडोरी ने आज 20 अप्रैल को जारी आदेश अनुसार मुर्शीद खान पिता मूसा खान वार्ड 13, इंद्रा कॉलोनी, ग्राम करंजिया थाना करंजिया जो कि कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है इसके घर को एपीसेंटर घोषित करते हुए, क्षेत्र के सभी घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में अनिवार्य किए जाने व इससे सटे 5 किलोमीटर की परिधि के अंतर्गत क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र को कैंटोनमेंट एरिया घोषित किए जाने के बाद यहां आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा कंटेनमेंट एरिया के 3 किलोमीटर की परिधि को पैरोमीटर कंट्रोल किया जावेगा जहां से किसी भी व्यक्ति का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा आवश्यक सुविधाओं के लिए जाने वाले लोगों के अतिरिक्त। इस चिन्हित किए गए क्षेत्र में सीएचएमओ द्वारा विशेष आरटीटी अंतर्गत एक फिजिशियन, पैथोलॉजिस्ट माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डॉक्यूमेंटेशन स्टाफ सहित, आवश्यक मेडिकल मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा। मरीजों की पहचान कर उसकी तत्काल सूचना देना सुनिश्चित कराया जाना आवश्यक होगा। इसी के साथ पॉजिटिव मरीज के परिजन, दोस्तो और निकटतम संपर्क में आए लोगों की पहचान करने हेतु टीम गठित की जाएगी, जो इन लोगो को कोरेंटेन करने और उन पर निगरानी रखेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के संबंधित अधिकारी द्वारा क्षेत्र को सेनेटाईज करने की व्यवस्था की जावेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करंजिया को पूरी तरह से प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है तथा पुलिस की व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है ताकि लोग घरों से न निकल पाये। लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी मात्रा में पुलिस तैनात कर नगर में लोगों को घर से निकलने पर रोक लगा दी गई है, बताया जाता है कि आज शाम से ही करंजिया ग्राम की स्ट्रीट लाइट एवं सड़क पर जलने वाली लाइटों को बंद कर दिया गया तथा लोगों को घर के अंदर रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है एवं पूरे नगर में पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है।

इसके अलावा नगर की सीमाओं को सील कर दिया गया है व लगे हुए छत्तीसगढ़ सीमा को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की गई है ताकि इस एरिया में लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगाई जा सके, जिससे कि क्षेत्र में लोगों को आने जाने से रोका जा सके और संक्रमण के फैलने की संभावना को नियंत्रित किया जा सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000