“मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” शिविर में CM ने अधिकारियों की ली क्लास – जनता से ली जानकारी (पूरा कवरेज देखे)

Listen to this article

उज्जवला योजना में लापरवाही पर DSO को किया सस्पेंड

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 सितंबर 2022, शुक्रवार को जोगी टिकरिया में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अन्तर्गत शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड़ में दिखे और उन्होंने जन सेवा शिविर में अब तक प्राप्त आवेदनों और योजनाओं की जानकारी लेते हुए जनता से भी सीधे सवाल किए और अधिकारियों को मंच पर तलब करते हुए समय पर कार्य करने के निर्देश दिए। उज्जवला योजना में लापरवाही के चलते DSO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर से मांगी मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर की जानकारी

डिंडोरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनोता में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में शिरकत करते हुए जिले के अंतर्गत चल रहे मुख्यमंत्री जन सेवा शिविरों की जानकारी जिला कलेक्टर से मांगी। जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले के अंतर्गत विभिन्न विकास खंडों में लगातार जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है कलेक्टर रत्नाकर झा ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 25 जनसेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब तक लगभग 125 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं जिसमें जिसमें हितग्राही द्वारा प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

31 अक्टूबर तक पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का शत प्रतिशत वितरण के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजित जन सेवा शिविर में जिला कलेक्टर रत्नाकर झा को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि 31 अक्टूबर तक समस्त पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ अनिवार्यता दिया जाना सुनिश्चित किया जाए । मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर जिले के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा में हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है तो कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।

उज्जवला योजना में लापरवाही पर डीएसओ को किया सस्पेंड

विकासखण्ड डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनोता में शुक्रवार को आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लापरवाही बरतने पर जिला आपूर्ती अधिकारी टीका राम अहिरवार को मंच से ही निलंबित करने के आदेश दे दिये।
आरोप है कि DSO, T.R. अहिरवार ने उज्ज्वला योजना अंतर्गत 70 हजार घरेलू गैस कनेक्शन के विरुद्ध मात्र 30 हजार LPG कनेक्शन ही वितरित किये थे। जिससे योजना प्रभावित हो रही थी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000