डिंडोरी सहित अन्य जिलों से संविदा ए एन एम इंदौर भेजी जाएगी

Listen to this article

 

स्वास्थ संचालनालय ने जारी किया आदेश

तीन दिन में देना होगी ज्वाइनिंग

जनपथ टुडे, भोपाल अप्रैल 21,2020, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संचनालय स्वास्थ्य सेवा ने इंदौर में व्याप्त कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों जिसमें बैतूल, राजगढ़, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, गुना बालाघाट, डिंडोरी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, कटनी, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना एवं दमोह जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आदेशित किया है कि कोबिड -19 महामारी के नियंत्रण प्रबंधन हेतु आवश्यक सेवाओं के लिए संविदा में कार्यरत एएनएम की ड्यूटी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर के अधीन लगाई जावे।

इस संदर्भ में संचनालय स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा 21 अप्रैल को जारी आदेश पर में कहा गया है कि संविदा में कार्यरत एएनएम की ड्यूटी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर के अधीन प्रत्येक जिले से 10 – 10 एएनएम की ड्यूटी 30 जून 2020 तक या स्वास्थ्य विभाग के आगामी आदेश तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर के अधीन लगाए जाने हेतु आदेशित किया गया है।सभी ए एन एम को जारी आदेश दिनांक के तीन दिवस के भीतर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर को जॉइनिंग देना अनिवार्य है।

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000