
डिंडोरी/ कल 115 कोरोना पाजेटिव केस, डिंडोरी 58
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 मई 2021, जिले में कल देर रात तक कोरोना पाजेटिव 115 केस मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में ब्लॉकबार कल पाए गए पॉजिटिव मरीजों की संख्या इस प्रकार है :-
डिण्डोरी 58
शहपुरा 18
करंजिया 08
समनापुर 14
मेहदवानी 02
बजाग 06
अमरपुर 09
कुल 115
डिंडोरी में संक्रमित पाए गए 58 में से लगभग 28 की संख्या जिला जेल और जेल लाइन के होने की जानकारी मिल रही है। एक दिन पहले भी डिंडोरी में 51 लोग संक्रमित पाए गए थे।