
विशेष बस से कोटा से जबलपुर पहुंचे जिले के 74 छात्र-छात्रायें
जनपथ टुडे,जबलपुर, 23 अप्रैल, 2020,राज्य शासन के प्रयासों से कोटा में अध्ययन कर रहे जबलपुर के 74 छात्र-छात्रायें बसों से आज जबलपुर के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पहुंचे।
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कोटा से लाये गये सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी । उन्हें सेनेटाइज किया गया । बच्चों को 14 दिन क्वारेंटाइन किया जायेगा । बच्चों के मोबाइल में सार्थक एप डाउनलोड करवा दिया गया है । सभी बच्चों का डाटा रिकार्ड कर लिया गया है । बच्चों ने जबलपुर पहुंचने पर प्रसन्नता जाहिर की तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कोटा से घर वापस आने पर वे सभी बहुत खुश हैं। उल्लेखनीय है कि, कोरोना वायरस के संक्रमण की इन विषम परिस्थितियों में हजारों की संख्या में ऐसे विद्यार्थी जो कोटा में पढ़ाई कर रहे थे, वे लॉक डाउन के आदेश के उपरांत अपने घर नहीं पहुंच पाए। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार एक कार्य योजना बनाई गई। जिसके बाद विद्यार्थियों को पूर्ण सावधानी बरतकर जबलपुर लाया गया।
घर वापस आए विद्यार्थियों ने बताया कि, इस दौरान ना केवल वे मानसिक रूप से परेशान थे बल्कि उनकी पढ़ाई भी नहीं हो रही थी। राज्य सरकार द्वारा इस विषम परिस्थिति में भी उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया गया, जिसका वे तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं। जबलपुर पहुंचकर उन्हें विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए कि, किस प्रकार से उन्हें अपना एवं अपने सामान को सैनिटाइज करना है और कैसे सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है। उन्हें कोरोना वायरस के चलते रखी जाने वाली विभिन्न सावधानियों से अवगत कराया गया। उन्हें घर में भी मास्क पहनने की समझाइश दी गई। बार-बार हाथ धोना, सैनिटाइजर का उपयोग करना, किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ वाली जगह ना जाना एवं यात्रा ना करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अनुशासन में रहने की समझाइश दी गई। इसके अतिरिक्त उन्हें बच्चों एवं बुजुर्गों से ना मिलने एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए गए।