जिले में रवि उपार्जन, 8345 क्विंटल गेहूं खरीदी हुई

Listen to this article

समितियों पर किसान और हम्माल नहीं मान रहे कोरोना संक्रमण के निर्देश

केंद्रों की लापरवाही जिले को संकट में डाल सकती है

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी अप्रैल 24, 2020, प्रदेश शासन के निर्देशानुसार रवि उपार्जन वर्ष 2020-21 दिनांक 24 अप्रैल 2020 की स्थिति में की गई गेहूं खरीद की जानकारी इस प्रकार है –

कुल उपार्जन केंद्रों की संख्या -25
उपार्जन केंद्र जिनमें खरीदी प्रारंभ हुई- 25
उपार्जन केंद्र जिनमें खरीदी प्रारंभ नहीं हुई- 00
पंजीकृत किसान-6753
विक्रेता किसान -710
उपार्जित मात्रा – 8345 क्विंटल
परिवहन मात्रा – अप्राप्त

21 मई तक शासन के निर्देशों के अनुसार किसानों से खरीदी की जाना है। जिले में कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 6653 है जिसमें से अभी 710 किसानों की फसल जिले भर में समितियों द्वारा खरीदी जा चुकी है।

 

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, कुकर्रामठ खरीदी केंद्र छांटा में 349 क्विंटल गेहूं खरीदी हुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार छांटा खरीदी केंद्र पर आज दिनाक तक कुल 349 क्विंटल गेहूं किसानों से खरीदा जा चुका है, प्रतिदिन 6 किसानों से खरीदी की जा रही है।

समिति द्वारा हम्मालो को कोरोना से बचाव हेतु मास्क आदि की व्यवस्था की गई है किन्तु कोरोना से बचाव के निर्देशों का खुला उंलघन किया जा रहा है ऐसे में शासन के द्वारा दी गई ये छूट नई मुसीबत खड़ी कर सकती है, ग्रामीण अंचल में कोरोना संबंधी निर्देशों को लोग मानने ही तैयार नहीं है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000