
बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करने थाने पहुंची लड़की की थाने में हुई डिलीवरी
जनपथ टुडे, छिंदवाड़ा, 12 मार्च 2021, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक युवती अपने साथ हुए बलात्कार का केस दर्ज करवाने थाने पहुंची। वह प्रेग्नेंट थी अचानक उसी समय उसे लेबर पेन शुरू हो गया यह देख थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने उसे संभाला और डिलीवरी करवाई गई। युवती ने थाने में ही बेटी को जन्म दिया, दोनों अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। यह मामला छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी थाने का है।
.
युवती ने बताया कि गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई। युवती ने शादी की बात कही तो उसने इंकार कर दिया इसके बाद पीड़िता मंगलवार को थाने में शिकायत करने पहुंची थी युवती के साथ आए ग्रामीणों ने पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाया है। जनपद सदस्य धर्मराज कुमरे ने बताया कि लोग रेप की रिपोर्ट दर्ज कराने आए थे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। घटना के बाद युवक के परिजन थाने पहुंचे थे उन्होंने शादी लड़के की मर्जी पर है।उनका कहना है वह जैसा चाहे कर सकता है।
शादी करेगा तो FIR नहीं करवाऊंगी
युवती और उसकी बेटी को थाने में बेटी को जन्म देने के बाद जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। थाने में युवती का प्रसव कराने वाली महिला कांस्टेबल का नाम शीतल वाघमारे है। शीतल नर्सिंग का कोर्स करने के बाद पुलिस में भर्ती हो गई थी। बेटी को जन्म देने के बाद युवती ने कहा है अगर आरोपी युवक शादी कर ले तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं करवाएगी बताया जाता है कि युवक शादी करने के लिए तैयार नहीं है।