शहपुरा : झोलाछाप डॉक्टर गोपाल सरकार पर प्रशासन की कार्यवाही, क्लीनिक सहित अवैध दवा दुकान सील

Listen to this article


जनपथ टुडे, शहपुरा, 26 मई 2022, विगत कुछ दिनों से शहपुरा एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध क्लीनिक एवं अवैध दवा दुकाने बड़ी मात्रा में खुल गई थी। जिसे लेकर लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा था। जिस्के बाद प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया, आखिरकार प्रशासन हरकत में आया व गुरुवार को SDM काजल जावला के निर्देशानुसार तहसीलदार शहपुरा अमृत लाल धुर्वे, थाना प्रभारी शहपुरा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सतेंद्र परस्ते के द्वारा मानिकपुर स्थित झोलाछाप डॉक्टर गोपाल सरकार की अवैध क्लीनिक व दवा दुकान में छापामार कार्यवाही करते हुए क्लीनिक व दवा दुकान को सील कर दिया है।

छापामार कार्यवाही में गोपाल सरकार के पास से उपयोग में लाये गए इंजेक्शन व एलोपैथिक दवा बड़ी मात्रा में बरामद हुई। जिसके बाद अवेध क्लीनिक व दवा दुकान को सील कर दिया गया है। कार्यवाही में एक बात सामने आई कि मानिकपुर जैसे बड़े कस्बे में खुलेआम दवाई दुकान खोल दवाइयों का विक्रय किया जाना आखिर किस की सहमति से हो रहा था कम पढ़ा लिखा आदमी आखिर बीच बाजार में दुकान खोल कर मौत की दुकान किस की शह पर चला रहा था यह बड़ा सवाल है।

कार्यवाही के दौरान शहपुरा तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे, शहपुरा , बीएमओ सत्येंद्र परस्ते, , आर आई तीरथप्रसाद संत, पटवारी हेमलता तेकाम मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000