
आयुष के एलएलअधिकारियों ने नगर पंचायत को प्रतिरोधक दवाएं दी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अप्रैल2020, आज नगर परिषद में आयुष विभाग प्रमुख डॉ संतोष परस्ते एवं श्री झरिया के द्वारा गिलोय की गोली, कोरोना प्रवेन्टिव मेडिसिन, प्रतिरोधक शक्तिवर्धक चूर्ण, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम, उपाध्यक्ष महेश परासर, वरिष्ठ पार्षद रीतेश जैन ,पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा को नगर के सभी वार्डो में वितरण के लिए दी गई, जिससे नगर को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके।