
डिंडोरी में अचानक बिगड़ा मौसम का मिजाज
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 मई 2020, आज दोपहर डिंडोरी में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से बाजार में लोग भागते नज़र आए, अचानक तेज हवा और आधी के साथ बरसात शुरू हो गई। हालाकि कुछ ही देर गिरने के बाद पानी रुक गया किन्तु मौसम बदल गया और बादल छा गए।