
आकाशीय बिजली से एक की मौत दो घायल
जनपथ टुडे, डिंडोरी बजाग, 12, मई 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाडपाथर के पोषक ग्राम चकरार में आकाशीय बिजली के गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग प्रभावित हुए, जिसमें परिवार के मुखिया संग्राम सिंह उम्र लगभग 40 की आकाशीय बिजली से मौत हो गई बताई जाती है तथा उनकी पत्नी पार्वती एवं बेटी श्यामवती घायल है जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बजाग में उपचार हेतु भरती करवाया गया है।