
ठाडपथरा पहुंचा प्रशासनिक अमला, बैगाजन की समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश
बैगाजनों की ली सुध, सी ई ओ जनपद पंचायत व सचिव को एसडीएम ने दिए निर्देश
जनपथ टुडे, के प्रयास से वनग्राम के लोगो को मिली राहत

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 मई 2020, गौरतलब है कल जनपद टुडे द्वारा करंजिया जनपद के बैगा बाहुल्य ग्राम ठाड़पथरा के ग्रामीणों की लॉक डाउन में बिगड़ चुकी माली हालत और उनकी कठिनाइयों पर प्रसारित की गई खबर “लॉक डाउन /ठाड़पथरा के बैगा परिवार बेहाल नमक से चावल खाने मजबूर” का खासा असर हुआ।
संवेदी जिला प्रशासन ने आज ही ठाढ़पथरा के हालात का जायजा लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम कुमार सत्यम, तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा, सी ई ओ, जनपद पंचायत करंजिया प्रसन्न चक्रवर्ती सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने आज दोपहर गांव में पहुंच कर पंचायत भवन में ग्रामवासियों से चर्चा की, जिसमें महिलाओं ने दाल, सब्जी, तेल, मसाला, आदि की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया, साथ ही बैगा जनजाति की महिलाओं को पोषण आहार की राशि न मिलने की बात भी बताई गई, ग्राम पंचायत द्वारा रोजगार मूलक कार्य शुरू नहीं किए जाने से रोजगार की समस्या होने की बात भी ग्रामवासियों ने अधिकारियों के सामने रखी।
एडीएम कुमार सत्यम ने ग्रामीणों को शीघ्र पंचायत द्वारा कार्य शुरू करवाने एवं महिला पोषण आहार की राशि सभी के खातों में डाले जाने और गड़बड़ी को सुधरवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि सभी पात्र महिलाओं, जिनके खाते में महिला पोषण आहार की राशि आना चाहिए उनकी जांच कर उनके खाते में कब राशि डाली गई और कितनी राशि निकाली गई इसकी रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही जिनको राशि प्राप्त नहीं हो सकी है उसका शीघ्र निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
आवश्यक सामग्री का वितरण करवाया गया
एसडीएम कुमार सत्यम ने ग्राम के सभी परिवारों को जिन्होंने तेल, मसाला, नमक, आदि न मिल पाने की समस्या लॉक डॉउन के चलते बताई थी उन्हें तेजस्वी समूह एवं जनपद पंचायत के माध्यम से राशन, तेल, मसाले आदि की किट का वितरण करवाया गया जिसमें सभी आवश्यक सामग्री थी।
एडीएम ने गांव में शीघ्र रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ किए जाने हेतु जनपद सीओ को निर्देशित किया। प्रशासनिक टीम ने वन विभाग के डिपो का भी निरीक्षण किया और ग्रामीजनों की सभी समस्याओं का निराकरण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने महिला पोषण आहार की राशि में यदि गड़बड़ी पाई जाती है तथा अगर बी सी या किसी व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से राशि का आहरण किया गया है तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही करवाए जाने की बात कही।
खबर के असर से ग्रामीणों के खिले चेहरे
गौरतलब है कि जनपद टुडे, की टीम ने 13 मई को इस गांव के बैगा परिवारों की स्थिति और कठिनाइयों को करीब से जाना समझा और इस पर खबर प्रसारित की थी, आज ग्राम में जब संवेदनशील प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और उन्होने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिए सख्त निर्देश जारी किए तब गांव वासियों के चेहरे खिल उठे।
जनपद टुडे की टीम में शामिल अविनाश टांडिया, धर्मेंद्र मानिकपुरी का ग्रामवासियों ने आभार जताते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा है कि मीडिया के प्रयास से इतनी जल्दी असर होगा और साहब लोग हमारी सुध लेने खुद चलकर हमारे गांव तक आएंगे। जाहिर है जैसा कि विगत दिनों हमारी टीम को ग्राम के लोगो ने बताया था कि पंचायत भवन कभी नहीं खुलता है तथा ग्राम पंचायत के सचिव के भी उन्होंने दर्शन तक नहीं किए है, और आज उन्हें अधिकारियों को गांव में देख अहसास हो गया कि शासन और प्रशासन उनके कष्ट और तकलीफों का निराकरण करने के लिए तत्पर है।
(ठाड़पथरा से अविनाश टांडिया और धर्मेंद्र मानिकपुरी)