स्वच्छ भारत मिशन की परियोजना अधिकारी ने दी हितग्राही को धमकी

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी 20 मई 2020, जहां एक ओर शासन और प्रशासन गरीब और ग्रामीणों को सुविधाएं देने प्रयासरत है वहीं जिला पंचायत के अधिकारी मनमानी कार्यप्रणाली अपनाकर ग्रामीणजनों को हड़काने में लगे हुए है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायतों में जमकर धांधली और सरपंच, सचिव की मनमानियां चल रही है। जिलेभर की पंचायत भ्रष्टाचार के कीर्तिमान कायम कर रही है जिसके चलते जिले के ग्रामीण परेशानी का सामना कर रहे हैं और विकास योजना प्रभावित हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे ही एक मामले में कल जिला पंचायत में पदस्थ स्वच्छ भारत अभियान की परियोजना अधिकारी, संगीता सोनी ने अमरपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खरगहना मय बसनिया में सेवकराम पिता बलिराम जाति कोल के साथ दुर्व्यवहार करते हुए शौचालय निर्माण न करने पर बीपीएल सूची से उसका नाम कटवा दिए जाने, बिजली कनेक्शन कटवा दिये जाने तथा उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने की धमकी दी गई। उक्त हितग्राही ने बताया कि उसके घर में शौचालय निर्माण होना था किंतु इसके लिए उसके खाते में पंचायत द्वारा कोई राशि नहीं डाली गई बल्कि शौचालय निर्माण पंचायत को करवाना था। सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा राशि आहरण किए जाने की जानकारी होने तथा फर्जी फोटोग्राफ अपलोड किए जाने की शिकायत पर जनपद द्वारा जांच कर कार्रवाई करते हुए पंचायत के रोजगार सहायक कृष्ण सिंह ठाकुर को पद से हटा दिया गया था, जिसका आदेश 1 जनवरी 2020 को जनपद पंचायत से जारी किया गया था, जिसमें इस बात का हवाला भी दिया गया था कि शौचालय निर्माण कार्य में रोजगार सहायक द्वारा गड़बड़ी की गई है। इसके बाद भी उक्त रोजगार सहायक से राशि की वसूली की दिशा में कोई प्रयास किया गया न ही सरपंच सचिव के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गई।

जबकि प्राप्त जानकारी में शौचालय सामग्री के नाम पर इस रोजगार सहायक के करीबी माखन को रू 1,61,600 व ₹1,47,900 और मंगल सिंह को ₹1,43,940 की राशि का भुगतान पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण सामग्री हेतु किया गया था।

हितग्राही सेवक राम ने जानकारी देते हुए बताया कि कल जिला पंचायत की सोनी मैडम दोपहर में उसके घर पर गई और उससे कहा कि तुम अपने घर में शौचालय का निर्माण करवाओ नहीं तो तुम्हारे खिलाफ एफआईआर करवा दूंगी, तुम्हारा बीपीएल सूची से नाम कटवा दूंगी और लाइट भी कटवा दी जाएगी नहीं तो तुम जल्दी से जल्दी शौचालय बनवाओ, जब मैडम हितग्राही को धमका रही थी तब गांव के परशुराम, लाल सिंह, जयराम, शांति बाई, सुनीता बाई आदि भी मौजूद थे।

आवेदक गरीब व्यक्ति है और उसका कहना है कि उसकी सामर्थ्य नहीं है कि वह शौचालय का निर्माण करवा सकें उसे राशि नहीं दी गई है किंतु अधिकारी रोजगार सहायक पर कार्रवाई करने के बजाय उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। गरीब आवेदक घटना की शिकायत करने आज जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पास गया था किंतु जिला कलेक्टर के द्वारा किसी से भी मिलने से इनकार किए जाने तथा सीओ साहब के उपलब्ध न होने से उसे निराश होकर लौटना पड़ा। ग्राम वासियों की अपेक्षा है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर ऐसे अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाए जो गांव में जाकर ग्रामीणों और हितग्राहियों पर नाजायज दबाव बना रहे हैं वहीं सरपंच सचिव को इन्हीं अधिकारियों के द्वारा संरक्षण दिया जाता है, ऐसे प्रकरणों की जांच करवाई जावे और इस तरह के आदेश जारी करने वाली एजेंसियों के खिलाफ भी प्रशासन कार्यवाही करे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000