
बरौदा के रोजगार सहायकको हटाने सीईओ को दिया ज्ञापन
रोजगार सहायक की मनमानी से ग्रामवासी परेशान, नही मिल रहा योजनाओ का लाभ,
मजदूरी न मिलने से परेशान है लोग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 मई 2020, शहपुरा जनपद की ग्राम पंचायत बरौदी के पोषक ग्राम बरौदा में ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक की मनमानी के चलते ग्राम के युवा बेरोजगार और ग्रामीणों ने जनपद पंचायत शहपुरा पहुंचकर जनपद सीईओ ए. के. रैकवार को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत रोजगार सहायक की मनमानी से पूरा गांव व पंचायत त्रस्त है किसी के भी काम के लिए आमलोगों की नही सुनता है और न ही किसी का समस्या का हल करता है। इस रोजगार सहायक के कई कारनामे सामने आ चुके हैं और कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है जिसको लेकर अभी तक अधिकारीयो द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की गई इसी को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन दे कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। मनरेगा के कार्यों में पंचायत के जिम्मेदार रोजगार सहायक, सचिव, सरपंच के द्वारा मनमाने ढंग से फर्जी हाजिरी लगाने का आरोप भी लगाया है जिसमें अपने अपने लोगों के ही मस्टर में नाम निकाल कर उनकी फर्जी हाजिरी लगाया जाना बताया गया है।
इनका कहना है :-
हमारे सामने जो शिकायत आज आई है इसकी जांच मौके पर जाकर करूंगा और अनियमितता पाई जाने पर उनके प्रति तत्काल कार्रवाई की जाएगी lऔर लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।
सीईओ, जनपद पंचायत,
शहपुरा