
बट सावित्री की पूजा, महिलाओं में दिखा उत्साह
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 मई 2020, आज सुबह से ही महिलाओ की भीड़ शहर के कई स्थानों पर बट ब्रक्ष की पूजा करते दिखी, बट सावित्री अमावस्या पर बट ब्रक्ष की पूजा और फेरे किए जाते है।
लॉक डॉउन लगने के बाद पिछले दो माह में पर्व, तीज त्यौहार सभी घरों के भीतर ही सिमटे रहे पर आज बहुत दिनों के बाद इस पर्व का उत्साह सुबह से ही शहर और गांवों में दिखाई दे रहा है।