
ईट और रेत की कमी से प्रभावित हो रहे बजाग की पंचायतों में निर्माण कार्य
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 अगस्त 2020, जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायतो में रेत न मिलने से विकास कार्य व निर्माण कार्य बाधित हो रहे है। इसी तारतम्य में अपनी समस्या को लेकर कुछ पंचायत कर्मियों द्वारा ज्ञापन तैयार कर अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराने की कोशिश की जा रही है।
पंचायतों में कार्य प्रगति को लेकर आला अधिकारी पंचायतों से जवाब मांग रहे है और तेजी से कार्य पूर्ण करवाए जाने के निर्देश जारी किए जा रहे है, किन्तु बजाग जनपद क्षेत्र में ईट और रेत की आपूर्ति नहीं होने से पंचायतों को निर्माण कार्य पूर्ण करने में कठिनाई जो रही है। पंचायत कर्मियों का कहना है जब तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला जाता कार्यों को करना कठिन है। क्षेत्र में सामग्री उपलब्ध नहीं है और यदि भी मिल रही है तो घटिया सामग्री मनमाने दामों पर दी जा रही है जबकि शासकीय निर्माण कार्यों की लागत पूर्व निर्धारित है अतः निर्माण कार्यों में प्रगति संभव नहीं है अधिकारियों को इस समस्या पर विचार करना चाहिए।