
डिंडोरी/सात और केस पाजेटिव पाए गए
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मई 2020, आज देर रात प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सात और नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकृत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त होने पर शाहपुरा में छ और एक गाड़ासरई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी मरीज कोरनटाइन सेंटर में भर्ती थे जिनके सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे आज देर रात इनकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है स्वास्थ्य विभाग ने इन सातों मरीजो की पुष्टि की है इनको उपचार हेतु डिंडोरी शिफ्ट किए जाने की तैयारियां की जा रही है।