
धूल के उड़ रहे गुबार से आमजन परेशान, अमरपुर प्रदूषण का शिकार
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 2 दिसम्बर 2020, सक्का से समनापुर सड़क निर्माण का कार्य वर्तमान में जनपद पंचायत मुख्यालय अमरपुर कस्बे में निर्माण कार्य जारी हैं। ठेकेदार द्वारा सड़क खुदाई कर मिट्टी डाली गई हैं। जहां दिन भर वाहनों की धमाचौकड़ी के कारण पूरे कस्बे में धूल का गुबार उड़ता हैं। जिससे नगर वासी खासे परेशान हो रहे हैं। सड़क किनारे के रहवासियों का कहना हैं कि दिन भर गाड़ियों के आवागमन से घरों में धूल भरी जाती हैं, जो कि खाने के साथ शरीर के अंदर पहुंच रही हैं साथ ही बुजुर्गो और बच्चों को खासी परेशानी हो रही है साथ ही लोगों के संक्रमणग्रस्त होने की आंशका बनी हुई हैं।
पानी के चिड़काव से रोका जा सकता है प्रदूषण
धूल भरी सड़क पर ठेकेदार द्वारा पानी का छिड़काव कराया जाना चाहिए जिससे हो रहा प्रदुषण रोका जा सकता है और कस्बेवासियों को इस धूल के गुबार से राहत मिल सकती है। इसके साथ ही सड़क किनारे लगे चाट फुल्की की दुकाने, होटलों, पान आदि की दूकानों में रखे खाद्य सामग्री दूषित हो रहे हैं। जिससे लोगों की मजबूरी हैं कि दूषित खाद्य सामग्री का उपयोग करे। ऐसे भी वर्तमान समय में पूरा देश संक्रमण काल से गुजर रहा हैं और ठेकेदार की लापरवाही के चलते लंबे समय से अमरपुर के निवासी परेशान है और ठेकेदार लोगों को की परवाह नहीं है।