अपहरण के आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक की पुलिस हिरासत में मौत

Listen to this article

 

जनपथ टुडे, जबलपुर, 19 अक्टूबर 2020, धनवंतरी नगर के खनिज कारोबारी के 13 बेटे अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी, लाश आज पनागर क्षेत्र में मिलने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने उनका आज जुलूस निकाला था

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान राहुल विश्वकर्मा 30 साल, मलय राय 25 साल, और करण जग्गी 24 वर्ष के रूप में हुई थी। इन्होंने लूट के मोबाइल से फोन कर फिरौती की मांग की थी और मुकेश लांबा के 13 वर्षीय बेटे को दो दिन तक कार से पनागर व कुंडम बघराजी घुमाते रहे लांबा परिवार से 16 लाख रुपए लेने के बाद बच्चे के एक आरोपी को पहचान लेने से उन्होंने गमछे से उसका गला घोट कर उसे मार दिया और लाश को नहर में फेकने का खुलासा किया था।

अभी अभी सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार इनमें से एक आरोपी राहुल विश्वकर्मा की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। गौरतलब है कि अपहरण किए गए बच्चे की मौत के बाद जबलपुर पुलिस की किरकिरी हो रही थी। पूछताछ के दौरान एक आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत होने की खबर आ रही है।

आरोपी की मौत को लेकर पुलिस ने बताया कि जब से उसे गिरफ्तार किया गया था उसकी तबीयत खराब थी और वह खांस रहा था। पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज हेतु मेडिकल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो हो गई, संभवतः वह कोरोना से पीड़ित था। आरोपी की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा, फिलहाल पुलिस पर लोग संदेह कर रहे है राहुल विश्वकर्मा ही घटना का मुख्य आरोपी बताया जा रहा था।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000