
प्रधानमंत्री ने सौंपी दी चाबी, लेकिन अभी तक नही मिला वाहन
बजाग से टीकाराम मरावी :-
PM की मंशा पर पानी, घोषणा पर लापरवाही भारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 नवम्बर 2021, प्रधानमंत्री ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में आदिवासी युवक को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु वाहन की चाबी तो सौंप दी, लेकिन बैंक प्रबंधन और वाहन प्रदाय एजेंसी की लापरवाही के चलते सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। लापरवाही की हद पार करने वाला यह मामला आदिवासी गौरव दिवस पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणा से जुड़ा है। जहाँ 15 नबम्बर को आयोजित आदिवासी गौरव दिवस पर 15 नबम्बर को भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मंच से प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह और राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की मौजूदगी में बजाग विकासखंड के मिडली ग्राम निवासी अनिल आर्मो को माल वाहक वाहन की चाबी सौंपी थी और आदिवासी युवक को स्वरोजगार उपलब्ध हो जाने की घोषणा की थी। लेकिन हकीकत इससे परे है।
जानकारी के मुताबिक अनिल को सभी तक वाहन नसीब नही हो पाया है।आरोप है कि काग़ज़ी कार्रवाई में कमी के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। लेकिन सवाल यह है कि जब लोन प्रक्रिया पूरी नही हुई थी तो PM के हाथों झूठ की कसौटी पर आदिवासी अनिल को वाहन की चाबी प्रदान करवाकर झूठी वाहवाही क्यों करवाई गई। वही पूरा मामला PM को आंकड़ो की बाजीगरी दिखाने की कवायद भी साबित हो रहा है। इस बाबद अनिल कुमार ने बताया की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बजाग के प्रबंधक और वाहन ऐजेंसी की लेटलतीफ के कारण उसे अब तक वाहन नही मिल पाया है। आज मिलेगा कल मिलेगा बोलकर बैंक प्रबंधन टालामटौली का रवैया अपना रहा है।
इस विषय पर शाखा प्रबंधक CBI बजाग श्री पाल ने अपना पक्ष रखते हुये बतलाया कि अनिल को स्वरोजगार योजना के तहत खाधान्न परिवहन हेतु माल वाहक वाहन उपलब्ध प्रदाय किया जाना है। जिसके लिये वाहन की बॉडी विशेष तरीके से तैयार की जा रही है। अनिल को शीघ्र ही वाहन उपलब्ध करवाया जावेगा।