
वरिष्ठ भाजपा नेता लल्लू प्रसाद दुबे को पुत्र शोक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 मई 2021, करंजिया क्षेत्र के प्रतिष्ठित व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लल्लू प्रसाद दुबे निवासी ग्राम बरनई के पुत्र सौरभ दुबे के दुखद निधन की खबर से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 35 वर्षीय सौरभ दुबे लल्लू दुबे जी के छोटे पुत्र थे जो कि रुसा में आटोमोबाइल का कारोबार करते थे। उनके द्वारा कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई थी। आज शाम सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द के चलते उन्हें करंजिया स्वास्थ केंद्र उपचार हेतु लाया गया था जहां सौरभ ने कुछ समय पहले अंतिम सांस ली जिनके कोरोना संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री दुबे बरनई ग्राम के निवासी है और पूरे क्षेत्र में जन जन से जुड़े हुए है। उनके पुत्र की असमय मृत्यु से क्षेत्रवासियों में शोक की लहर व्याप्त है।