
जमके बरसे बदरा, बारिश से सराबोर डिंडोरी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 जून 2020, देर रात बादल गरजने के साथ हवा के साथ बादलों ने शहर की ओर रुख किया तो बरसात शुरू हो गई, सुबह तीन से चार बजे के बीच चालू हुई बरसात अब तक जारी है। शहर में अब तक खासी बरसात हो चुकी है सारा शहर सराबोर है अब भी बरसात के रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
गौरतलब है कि कल बुधवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे दिनभर बरसात सा मौसम बना हुआ था और दिन में थोड़ी बहुत बूंदा बांदी भी हुई, लेकिन आज सुबह से चालू हुई बारिश लगातार तीन चार घंटे से जारी है।