डिंडोरी/ आज फिर पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव

Listen to this article

अमरपुर ब्लॉक का पहला संक्रमित जलदामुड़िया का

जनपथ टुडे, डिंडोरी, जून , 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल द्वारा भेजे गए सेम्पल में से

डिंडौरी          – 3
अमरपुर         – 1
मेहंदवानी       – 1

मरीज की रिपोर्ट कोरोनो से संक्रमित होने की पुष्टि आईसीएमआर जबलपुर द्वारा की गई है।

जिला मुख्यालय के एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है जो कि कोरोनटाइन था , 2 व्यक्ति भोंदू टोला कोरोनटाइन सेंटर में भर्ती बताए जाते है। अमरपुर के जलदा मुड़िया के 1 व्यक्ति की और मेहंदवानी के 1 व्यक्ति की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की हुई है।

अब जिले में कुल 24 कोरोना संक्रमितों पाए गए है। वहीं 5 व्यक्तियो को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

जिले में अब तक कोरोना के 29 मामले सामने आ चुके है जिले में लॉक डॉउन में छूट दिए जाने के बाद तेजी से संक्रमित लोगो की रिपोर्ट आ रही है जबकि प्रवासी मजदूरों की वापसी अब पहले से कम है, जिसको ले कर चिंता बढ़ रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000