
ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने साथी शिक्षक के परिजनों को सहयोग राशि भेंट की
करंजिया से संदीप गुप्ता :-
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 मार्च 2021, संकुल केंद्र गोरखपुर के शिक्षकों द्वारा अपने साथी शिक्षक स्वर्गीय दुख सिंह आर्मो के शोकाकुल परिवार को दशगात्र के अवसर पर 4000/- चार हजार रूपए का आर्थिक सहयोग करते हुए। राशि ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष इनायत अली सैयद जनशिक्षक गोरखपुर के नेतृत्व में प्रदान की गई एवं परिजन को सांत्वना देते हुए अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में सुझाव देते हुए हरसंभव सहयोग व मदद सभी साथियों और विभाग द्वारा दिलाए जाने की बात कहीं, परिवारजनों ने साथी शिक्षकों के द्वारा विषम परिस्थितियों में किए गए सहयोग और सांत्वना के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।