
जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 जून 2020, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश धुर्वे का आज अमरपुर दौरे के दौरान रमपुरी खुरी टोला में एप्रोच रोड निर्माण का भूमि पूजन किया गया पिछले दिनों रामपुरी दौरे पर आई अध्यक्ष महोदया को क्षेत्रीय जनपद सदस्य मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा एप्रोच रोड की मांग की गई थी बरसात में बच्चों को स्कूल जाने में असुविधा हो रही थी दस दिनों में अध्यक्ष महोदया ने कार्य की स्वीकृति दिला दी जिससे रोड निर्माण कार्य का आज भूमि पूजन कर कार्य शुरू किया गया। खुरी टोला बाबा टोला के ग्राम वासियों मैं रोड निर्माण होने से खुशी जाहिर की। इस अवसर पर सरपंच, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।