हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 जून 2020, 1 जून को ग्राम खरगहना बांध में शिवराम ढीमर पिता लालू लाल उम्र 40 साल निवासी चिरकुटिया का शव मिला था।

जिस पर थाना कोतवाली डिंडोरी में मर्ग क्रमांक 40 /20 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया जांच के दौरान आए परिस्थिति जन्य साक्ष्य साक्षीयो के बयान व पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था, विवेचना में पाया गया कि मृतक शिवराम ढीमर व राजेश आयाम व दयालु श्याम के बीच मछली मारने को लेकर दिनांक 31 मई की दरमियानी रात में विवाद हुआ था आरोपी राजेश आयाम निवासी खरगाना व दयालु सैयाम निवासी पंचगांव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000