
राज्यपाल की तबीयत बिगड़ी मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती
जनपद टुडे, भोपाल 14 जून 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन की तबीयत बिगड़ गई है उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। अस्पताल की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका कोविड-19 टेस्ट भी लिया गया है जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मेदांता, लखनऊ के निदेशक ने जानकारी में बताया है कि लालजी टंडन को बुखार था और उन्हें मूत्र संक्रमण की भी शिकायत है। राज्यपाल की हालत एकदम ठीक है चिंता की कोई बात नहीं है उम्मीद है कि रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल श्री टंडन इन दिनों लखनऊ आए हुए हैं 10 दिनों की छुट्टी पर, तय कार्यक्रम के अनुसार 19 जून को वापस भोपाल जाना है किन्तु स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें मेदांता हास्पिटल में भर्ती किया गया है। राज्यपाल श्री लालजी टंडन उत्तर प्रदेश के लखनऊ के ही निवासी हैं।