सीएम के सामने अफसरों ने बताए आंकड़े

Listen to this article



जनवरी से अब तक 695 गुंडों के खिलाफ की गई कार्रवाई अवैध रेत उत्खनन करने वाले 461 पर एफ आई आर

जनपथ टुडे, भोपाल, 8 फरवरी 2021,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर, कमिश्नर, एस पी, आई जी के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव इकबाल सिंह समेत अन्य अफसर भी मौजूूद थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में सोमवार को प्रदेश के अफसरों की बैठक कर रहे थे, सभी अफसर जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े थे और जनवरी माह में की गई कार्यवाही के आंकड़े बता रहे थे।बैठक में बताया गया है कि 1 से 31 जनवरी तक 695 गुंडों पर कार्रवाई की गई इनमें से 37 पर एनएसए (रासुका) लगाई गई।

2 दिन पहले ग्वालियर में रेत माफिया ने पुलिस पर हमला किया इसी तरह देवास में शिकारियों ने वनरक्षक की हत्या कर दी थी। बैठक में अवैध रेत परिवहन के मामलों के आंकड़े मुख्यमंत्री के सामने पेश किए गए जिसमें बताया कि प्रदेश में 461 एफ आई आर दर्ज की गई हैं। सरकार ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को मिलावटखोरी, अवैध निर्माण, के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। अभियान को लेकर जिले बार की गई बैठक में बताया गया कौन से जिलों में बेहतर काम किया गया है और किन जिलों का परफॉरमेंस ठीक नहीं है। बैठक में एक बार फिर मुख्यमंत्री ने दोहराया है कि जो अच्छा काम करेगा उसकी प्रसंशा की जाएगी जो काम नहीं करेगा उसे परिणाम भुगतने होंगे।

फसल उपार्जन पर अनियमितताएं

कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री का फोकस प्रदेश के किसानों से जुड़ी योजनाओं पर ज्यादा है। बैठक में बताया गया फसल की सरकारी खरीद में अनियमितताएं सामने आ रही हैं हालांकि ऐसी शिकायतों पर प्रदेश भर में 48 FIR. की गई हैं और 5203 कुंटल अनाज जप्त किया गया है

पिछली बैठक में सीएम ने चेतावनी दी थी

4 जनवरी को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा था कि जिन उपार्जन केंद्रों में तुलाई के लिए पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने तुलाई में गड़बड़ी होने को लेकर ही कलेक्टर को आगाह किया था बावजूद 13 जिलों में खरीदी केंद्रों में धान बेचने पहुंचे किसानों से बतौर तुलाई व सिलाई के नाम पर रुपए वसूले जा रहे हैं। यह शिकायत सीधे राज्य शासन को मिली हैं इन शिकायतों में कहा गया है कि एक कुंटल खरीदी पर 14 से ₹16 तक तुलाई और ₹2 बोरी के हिसाब से सिलाई वसूली जा रही है।

सीएम ने कहा हर जिले में अफसर नियुक्त करो

मुख्यमंत्री ने कहा यदि प्रशासन सख्त रहेगा तो खाद्यान्न उत्पादन में गड़बड़ी नहीं होगी ढील दी गई तो गड़बड़ी की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने निर्देश दिया है कि फसल की खरीदी के लिए हर जिले में अफसर की नियुक्ति की जाए ताकि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो सके।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000