
MPPEB ने 2020 में होने वाली कई परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित किया
डिन्डोरी – जनपथ टुडे , 08,02,2020
भोपाल – मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 2020 में आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। बोर्ड ने ऑफिशियिल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर डेट शीट जारी किया है। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां से अपनी डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
जारी शेड्यूल में बोर्ड ने प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट, प्री-वेटनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट,सब इंजीनियर रिक्रूटमेंट टेस्ट, एनएम ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट, नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट ऐंड प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट एग्जाम की डेट्स का ऐलान किया हैं।
25 अप्रैल से शुरू होंगे एग्जाम्स
डेटशीट के मुताबिक 25 अप्रैल 2020 से शुरू हो रही परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। इनमें पहली शिफ्ट सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी, वहीं दोपहर की 1 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी। ऑफिशियिल वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार peb.mponline.gov.in पर भी अपना टाइम टेबल चेक कर सकते है।