
पर्यवेक्षक ने लगाया परियोजना अधिकारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 जून 2020, गीता उसराठे, पर्यवेक्षक, महिला एवं बाल विकास, लालपुर बजाग,ने अपने अधिकारी बजाग विकासखंड के परियोजना अधिकारी विनोद कुमार वाहने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें अनावश्यक रूप से फील्ड पर होने के बाद भी नोटिस जारी किया जाता है। तथा अधिकारी द्वारा काम नहीं होता तो रिटायरमेंट ले लो जैसी बातें कही जाती है। बार-बार नोटिस जारी कर परियोजना अधिकारी मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, वेतन में कटौती की धमकी दी जाती है।
61 वर्षीय गीता का कहना है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता शुगर और बीपी की मरीज हैं तथा अनावश्यक तनाव के चलते उनका स्वास्थ्य और ज्यादा बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इसके चलते मुझे कुछ हो जाता है तो इसकी जवाबदारी परियोजना अधिकारी की होगी। कंप्यूटर ऑपरेटर होते हुए भी फिडिग का काम करने के लिए दवाब दिया जाता है और बार-बार नोटिस दिए जाने से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है ।