
कोरोना पॉजिटिव 6 लोग आज डिस्चार्ज हुए
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 जून 2020, आज जिले में उपचार के उपरांत कोरोना संक्रमित 6 लोगो को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डिस्चार्ज हुए लोगो में करंजिया – 1, डिंडोरी – 3, मेहंदवानी -1, अमरपुर – 1 व्यक्ति शामिल है।
राहत की बात यह है कि जिले में अब मात्र 1 कोरोना का एक्टिव केस शेष रह गया है जो की विगत दिनों डिंडोरी के वार्ड क्रमांक 4 में पाया गया था। सूत्रों के अनुसार उसके स्वास्थ में भी सुधार हो रहा है।