
5 साल से अधूरा पड़ा रंगमंच, विधायक निधि से हुआ था स्वीकृत
मेर पंचायत का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मार्च 2022, ग्राम पंचायतों में विकास हेतु आवंटित राशि के दुरुपयोग के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मेर माल के पोषक ग्राम पिपरिया खुर्द का है। जहा 5 साल से रंगमंच का निर्माण अधूरा पड़ा है, ग्रामीणों का आरोप है कि रंगमंच हेतु आवंटित राशि सरपंच सरोज मरावी और सचिव अगनू मरावी ने उपयंत्री से मिलीभगत कर डकार ली है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 5 साल पूर्व तत्कालीन शहपुरा विधायक ओम प्रकाश धुर्वे ने ग्रामीणों की मांग पर पिपरिया में रंगमंच निर्माण हेतु 2 लाख की राशि स्वीकृत की थी। जिसकी निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत मेर माल को बनाया गया था। लेकिन सरपंच सचिव ने विधायक और ग्रामीणों की मंशा के विपरीत रंगमंच का निर्माण नही कराया और आवंटित राशि का बंदरबांट कर लिया। सूत्रों की माने तो विधायक निधि के अन्य कार्यों में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई हैं।