
दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर ही हुई युवक की मौत
जनपथ टुडे, मार्च 7,2020, अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडोरी से अमरकंटक मुख्य मार्ग पर ग्राम पोबिझोरी के पास एक बाइक चालक को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई, जानकारी के अनुसार बाइक चला रहे युवक का नाम राममिलन पिता लखन दास निवासी निगवानी माल, रहगी डिंडोरी बताया जा रहा है। उसकी पहचान उससे प्राप्त आधार कार्ड आदि के आधार पर की गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम लगभग 7 बजे इस घटना की जानकारी लोगो को मिली है, चालक किस ओर से आ रहा था और किस वाहन से टक्कर हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। मृत व्यक्ति की पहचान उसके पास प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर बताई जा रही है जिसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है।