
SDM और तहसीलदार ने किया राशन दुकान का निरीक्षण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 नवम्बर 2021, शहपुरा SDM काजल जावला और तहसीलदार शहपुरा अमृत लाल धुर्वे के द्वारा सहकारी वितरण की दुकानों का निरीक्षण किया गया। बिछिया की शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुली पाई गई व सामग्री का वितरण होना पाया गया।
मोहनी माल दुकान के निरीक्षण के दौरान स्टॉक मिलाने पर स्टॉक में अंतर पाया गया। इनके अलावा गुतलवाह में दुकान संचालित पाई गई। अधिकारियों के द्वारा किए गए निरीक्षण दौरान राजस्व निरीक्षक व पटवारी भी मौजूद रहे ।