
पांच दिनों से खड़ी है अज्ञात बाइक
जनपथ टुडे, किसलपुरी ( विनोद ठाकुर) मंडला डिण्डोरी मुख्य मार्ग पर में डिण्डोरी से लगभग 15 किलोमीटर दूर, पंप हाउस के करीब एक लावारिस बाइक विगत 4 – 5 दिनों से खड़ी है। आसपास के लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं है कि यह किसका वाहन है और यहां क्यों खड़ा है, किसने खड़ा किया है ,किसी को पता नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन बजाज सी टी -100, कलर नीला और उसका नम्बर MP 51 MA 1219 है। उक्त संधिग्ध वाहन को लेकर लोग चिंतित है कि इसका कहीं किसी घटना से संबंध तो नहीं है।