
अंशिका चौरसिया का सुयश
जनपथ टुडे, डिंडोरी,गाडासरई नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति, समाजसेवी, लोक संस्कृति कार व चिकित्सक डॉ. विजय चौरसिया की पोती और चौरसिया मेडिकल स्टोर के संचालक, भाजपा के युवा नेता और पत्रकार नवीन चौरसिया व श्रीमती सविता चौरसिया की बेटी अंशिका चौरसिया ने कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। जानकारी में बताया गया कि महृर्षि ऐंग्लो वैदिक एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल गाडासरई में अध्ययनरत छात्रा अंशिका चौरसिया ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास की है. सफलता का श्रेय छात्रा ने अपने माता पिता और गुरूजनों को दिया। विद्यालय और अंशिका की इस सफलता पर सभी नगरवासियो ने उन्हें बधाई दी है।