
कांग्रेस आफ सोशल वेलफेयर संगठन ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
कानपुर की घटना की निन्दा की
जनपद टुडे, डिंडोरी, 7 जुलाई 2020, कांग्रेस ऑफ सोशल वेलफेयर संगठन डिंडोरी द्वारा आज माननीय राष्ट्रपति के नाम कानपुर में हुई पुलिस जवानों की निर्मम हत्या के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि कानपुर की घटना में अपने प्राण निछावर करने वाले सभी सदस्यों को शहीद का दर्जा प्रदान किया जावे तथा उनके परिवारों को शहीदों के परिवार की तरह सभी सम्मान और लाभ दिया जाए। महामहिम महोदय से दुखद घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को तत्काल आतंकवादी घोषित किए जाने की भी मांग संगठन द्वारा की गई