
विकास दुबे का शहडोल कनेक्शन तलाशते यूपी एसटीएफ पहुंची शहडोल
विकास दुबे का शहडोल कनेक्शन संतोष शुक्ला की हत्या के बाद भी तलाशा गया था, विकास की इस क्षेत्र में सक्रियता का खुलासा हुआ था
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जुलाई 2020, यूपी के हाईप्रोफाइल विकास दुबे का मामले में अब यूपी पुलिस टीम मप्र तक पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि आज यूपी की एसटीएफ ने शहडोल जिले के बुधरा में विकास दुबे के साले के पुत्रो को उठा लिया इसके बाद उसके साले ज्ञानेंद्र ने शहडोल एसपी कार्यालय पहुंच कर बताया कि उसका विकास दुबे से कोई संबंध विगत 15 वर्षों से नहीं है वह विकास दुबे के कारण दो फर्जी मुकदमों में फंस गया था तब से कानपुर से यहां आकर कारोबार करने लगा था और उसे विकास दुबे से कोई लेना देना नहीं रहा। उसके पुत्रो का भी कोई संबंध विकास से नहीं है, वह हर तरह की जांच के लिए तैयार है।
गौरतलब है यूपी के मंत्री का दर्जा प्राप्त संतोष शुक्ला की हत्या के बाद भी बुढार में विकास दुबे को तलाशा गया था और उस समय विकास दुबे के शहडोल जिले में सक्रियता की भी चर्चा थी और संतोष शुक्ला की हत्या के बाद यहां उसके कुछ कनेक्शन पाए गए थे। अब फिर से विकास दुबे के शहडोल कनेक्शन खंगालने की जरूरत है उनके रिश्तेदार भले कानपुर से 15 साल पहले बुढार आने की बात कह रहे हो पर उस घटना के समय भी विकास का शहडोल बुढार कनेक्शन सामने आया था।